अनूपपुर /अनूपपुर विधानसभा उपचुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद जय प्रकाश अग्रवाल ने अनूपपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. हार की जिम्मेदारी लेते हुए जय प्रकाश अग्रवाल ने ये इस्तीफा दिया है. पूर्व विधायक विसाहूलाल सिंह के द्वारा कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के बाद हुए विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है, जिलाध्यक्ष द्वारा अपने गृह क्षेत्र में भी कांग्रेस को वोट दिलाने में नाकाम रही.जयप्रकाश अग्रवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी को पत्र लिख कर हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. अब आलाकमान को इस्तीफे पर निर्णय लेना है.
जयप्रकाश अग्रवाल ने उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद अनूपपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा