दुर्ग अंबिकापुर दुर्ग स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31 दिसम्बर 2020 तक बढ़ाया गया यात्रियों में खुशी


अनूपपुर / यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 08241/ 08242 दुर्ग -अंबिकापुर- दुर्ग स्पेशल ट्रेन का परिचालन का विस्तार 31 दिसम्बर, 2020 तक बढ़ाया गया हैं।   दुर्ग से छूटने वाली 08241 दुर्ग –अंबिकापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन का विस्तार 30 दिसम्बर, 2020 तक एवं अंबिकापुर से छूटने वाली 08242 अंबिकापुर दुर्ग स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31 दिसम्बर, 2020 तक बढ़ाया गया।समय सारणी पूर्ववत ही है । ज्ञातव्य हो कि अभी कुछ दिनों पूर्व इस ट्रेन का परिचालन 1 सप्ताह के लिए 6 नवंबर 2020 तक बढ़ाया गया था।लेकिन यात्रियों की मांग एवं विरोध के चलते ट्रेन के परिचालन में विस्तार करते हुए इस ट्रेन को 31 दिसंबर तक विस्तारित कर दिया गया है। 


जिसकी विस्तृत समय सारणी निम्नानुसार है-


गाड़ी संख्या 08242 दुर्ग - अंबिकापुर स्पेशल प्रतिदिन दुर्ग से 20:45 बजे रवाना होकर 21:30 बजे रायपुर, 23.58 बजे उसलापुर, 01.25 बजे पेंड्रारोड़, 02.40 बजे अनूपपुर, 03.45 बजे बिजुरी, 06.00 बजे विश्रामपुर होते हुए अंबिकापुर 07:00 बजे पहुंचेगी।   गाड़ी संख्या 08242 अंबिकापुर -दुर्ग स्पेशल अंबिकापुर से 22:30 बजे रवाना होकर 22.48 बजे विश्रामपुर, 00.55 बजे बिजुरी, 02.00 बजे अनूपपुर, 03.00 बजे पेंड्रारोड़, 06:35 बजे उसलापुर, रायपुर 08:40 बजे तथा दुर्ग 09:55 बजे पहुंचेगी ।गाड़ी की समय सारणी पूर्ववत ही है।


Comments