भोपाल /राजधानी भोपाल में व्यापक इंटरप्राइजेज विज्ञापन कम्पनी पर आयकर विभाग का छापा पड़ने के बाद अब विजन फोर्स के दफ्तर पर भी बड़ी कार्रवाई हुई है। जिस कार्रवाई में बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।राजधानी के टीटी नगर थाना क्षेत्र के मालवीय नगर का है जहां स्थित व्यापक इंटरप्राइजेज पर आय से अधिक संपत्ति मामले में आयकर विभाग ने सुबह - सुबह छापेमार कार्रवाई करते हुए कंपनी के मलिक मुकेश श्रीवास्तव के गोविंदपुरा स्थित घर पर भी टीम ने दबिश देकर कार्रवाई की साथ ही एमपी नगर इलाके में स्थित विजन फोर्स एडवरटाइजमेंट कंपनी के दफ्तर पर छापा मारा है। जिसके मालिक संजय प्रकट बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि, मामले में कार्रवाई को लेकर करीब एक दर्जन कर्मचारी अधिकारी दफ्तर में मौजूद है जहां कार्रवाई में बड़े खुलासे हो सकते है। बताया जा रहा है कि, राजधानी में करीब 12 जगहों की कंपनियों पर छापा पड़ा है जिसमें एमपी नगर, शक्ति नगर, आकृति ईको सिटी शामिल हैं
भोपाल स्थित विजन फोर्स के दफ्तर पर आईटी का छापा