विंध्य प्रांत की इकलौती सीट पर जीत के लिए शिवराज के साथ रौतेल की बैठक संपन्न ---मुख्यमंत्री शीघ्र आएंगे अनूपपुर


अनूपपुर / मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी विधानसभा की सभी 28 सीटों पर होने वाले उप चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिये फूंक फूंक कर कदम रख रही है। अनूपपुर में भारतीय जनता पार्टी ने म प्र सरकार के मंत्री बिसाहूलाल सिंह पर दांव खेलने का मन बनाया है। हर हाल में यह सीट जीतने के लिये कार्यकर्ताओं को एकजुटता एवं पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में उतारने के उद्देश्य से शनिवार की शाम भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ अनूपपुर के पूर्व विधायक एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल की एक बैठक संपन्न हुई। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों के बीच चर्चा का विषय अनूपपुर विधानसभा में जीत हासिल करना ही था। 


विंध्य की इस एकमात्र हाईप्रोफाईल सीट को कांग्रेस के भ्रम जाल से बाहर निकालने तथा प्रचण्ड विजय के फार्मूले पर लंबी चर्चा हुई। कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर पहुंचाने, उन्हे एकजुट रखकर अधिक ऊर्जा के साथ लोगों के बीच उतारने की तैयारी है।


 श्री चौहान ने श्री रौतेल को भाजपा प्रत्याशी की विजय सुनिश्चित करने की रणनीति पर अधिक आक्रामकता से जमीनी मोर्चा संभालने को कहा है। मुख्यमंत्री के बुलावे पर भोपाल पहुंचे श्री रौतेल ने श्री चौहान को आश्वस्त किया है कि अनूपपुर विधानसभा में जीत का अन्तर अन्य सभी सीटों से अधिक रहेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री को चुनाव के बीच अनूपपुर आने का आग्रह किया। जिस पर श्री चौहान ने शीघ्र अनूपपुर आने का वायदा किया है । बैठक के बाद श्री चौहान ने प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ खुश होकर फोटो सेशन भी कराया। उप चुनाव मीडिया प्रभारी एवं नमो एप संभागीय संयोजक मनोज द्विवेदी से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी अनूपपुर में मण्डल, सेक्टर स्तर के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन करने के बाद अब बूथ स्तर पर उतरने की तैयारी में है। मुख्यमंत्री श्री चौहान के अनूपपुर आगमन की सूचना से कार्यकर्ताओं में उत्साह बढा हुआ है।


Comments