श्रीमती द्रोपती बाई खेमका के  निधन से सर्वत्र शोक की लहर व्याप्त 


अनूपपुर /नगर के सामाजिक नागरिक और खेमका परिवार के मुखिया अनंतराम जी खेमका की धर्मपत्नी श्रीमती द्रोपती बाई खेमका का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया।जिनके निधन की खबर से सर्वत्र शोक की लहर व्याप्त हो गई।खेमका परिवार मैं श्रीमती द्रोपती बाई खेमका का अपना एक अलग स्थान था। ज्ञातव्य हो कि परमानंद खेमका (लल्लू भैया) कांट्रेक्टर, अशोक खेमका एडवोकेट एवं विनोद खेमका कांट्रेक्टर की माताजी थी। जिनके अच्छे व्यवहार के कारण उनका समाज के अंदर एक अलग स्थान था।उनके निधन से काफी लोगों ने उनके निवास पर पहुंचकर दुख की घड़ी में शामिल हुए एवं ईश्वर से प्रार्थना की कि मृत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।


Comments