वीडियो कॉन्फ्रेंस वर्चुअल मीटिंग में रेल की  समस्याओं पर चिंतन, नए प्रस्ताव होंगे पारित 


अनूपपुर / नेशनल फेडरेशन इंडियन रेलवे मैन की दो दिवसीय राष्ट्रीय मीटिंग 22 व 23 को वीडियो कॉन्फ्रेंस वर्चुअल मीटिंग आयोजित की गई। दिनांक 22 सितंबर 2020 को एनएफआईआर के राष्ट्रीय सदस्य के रूप में प्रथम बार शामिल लोगों में बैठक में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष एनएफआईआर गुमान सिंह जी,राष्ट्रीय महामंत्री एनएफआईआर डॉ. एम. राघवैया, बिलासपुर जोन के रेलवे मजदूर कांग्रेस के महामंत्री के.एस.मूर्ति एवं 17 रेलवे जोन के महामंत्री एवं पदाधिकारी,एन एफ आई आर के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शामिल हुए। प्रथम दिवस बैठक में निजी करण एवं केन्द्र सरकार के रवैया पर चर्चा की गई । आज दिनांक 23 सितंबर 2020 को सुबह 11.00 बजे से लेकर शाम 6.00 बजे तक राष्ट्रीय बैठक कर रेल की समस्याओं पर चिंतन कर नये प्रस्ताव पारित किए जाएंगे ।


Comments