भोपाल में कई दिनों बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा आया 200 के नीचे

 


आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मिले 198 कोरोना संक्रमित मरीज...


रघु मालवीय :-


भोपाल। राजधानी भोपाल में पिछले 23 दिनों बाद आज कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा 200 के नीचे रहा। आज भोपाल में थोड़ी राहत के बीच पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 198 रही। इसी माह 4 सितम्बर को शहर में 182 लोग संक्रमित मिले थे,इसके बाद से लगातार 250 से 300 के पार जा रहा था आंकड़ा। आज भोपाल में एसएससी मिलिट्री कैम्प में सबसे ज्यादा 14 संक्रमित मिले है,इसके अलावा पंजाबी बाग अशोका गार्डन में 5,इब्राहिमगंज में 3,शिवाजी नगर से 3,रजत नगर से 3,रूचि लाइफ इंकलेव में 3,जीआरपी कालोनी भदभदा से 3,अरेरा कालोनी से 2 तथा 74 बंगला क्षेत्र से भी 2 लोग संक्रमित पाए गये है। इसके साथ ही सीबीआई आफिस,बीजेपी कार्यालय,राजभवन,टीटी नगर थाना,पुलिस चौकी तलैया,सेन्ट्रल जेल,हमीदिया अस्पताल,प्रोफेसर कालोनी,भोपाल मेमोरियल अस्पताल,गांधी मेडिकल काॅलेज,जवाहरलाल नेहरू कैन्सर अस्पताल से भी एक-एक पाॅजिटिव मरीज मिले है। भोपाल में अब कोरोना संक्रमितो की संख्या बढ़कर 17305 हो गई है,वहीं कोरोना संक्रमण से अब तक 14446 लोग ठीक हो चुके है।


 


Comments