भाजपा मीडिया प्रभारी की शिकायत पर जिला कोषालय सहायक हुए निलंबित

 


अनूपपुर /भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह की शिकायत पर अनूपपुर कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर ने जिला कोषालय सहायक अधिकारी अजीत कुमार शर्मा एवं विष्णु देव तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने शिकायत की थी कि जिला कोषालय कार्यालय अनूपपुर में पदस्थ श्री बाबूलाल प्रजापति जिला कोषालय अधिकारी एवं जिला पेंशन अधिकारी ( अतिरिक्त प्रभार) ,सहायक कोषालय अधिकारी अजीत कुमार शर्मा एवं विष्णुदेव तिवारी सहायक ग्रेड 3 के द्वारा जमकर भ्रष्टाचार एवं मनमानी बरत रहें हैं, बिना चढ़ोत्तरी लिए देयकों का भुगतान इनके द्वारा नही किया जाता है, इसी वजह से कई विभागों के विभाग प्रमुखों ने इनके विरुद्ध कई बार पत्राचार कर वरिष्ठ अधिकारियों को पूर्व में अवगत कराया गया था कि जिला कोषालय कार्यालय में पदस्थ जिला कोषालय अधिकारी,सहायक कोषालय अधिकारी एवं सहायक ग्रेड 3 के द्वारा वेतन, मानदेय ,पेंशन एवं अन्य देयको को काफी विलंब से पारित किया जाता है साथ ही अनावश्यक कईबार आपत्तियां लगाई जाती है और पता करने पर यह बताया जाता है कि जिला कोषालय अधिकारी के द्वारा आपत्तियां लगाने को कहा गया है। ज्ञात हो कि देयको का समय पर भुगतान न होने के कारण कार्यालयीन कार्य में बाधा उत्तपन्न होती है, देयक नियमानुसार होने के बाद भी इनके द्वारा देयको में आपत्ततियां लगाई जाती है वही आपत्तियां चढ़ोत्तरी चढ़ने व सेवा सत्कार होने के उपरांत वही देयक बिना किसी सुधार एवं संशोधन के पारित कर दिये जाते है,इस प्रकार से यह स्पष्ट है कि विभागो के देयको का भुगतान करने में इनकी ज्यादा रुचिनहीं रहती है।  सहायक कोषालय अधिकारी बुढ़ार जिला शहडोल के स्थायी निवासी है जो बगल के जिले अनूपपुर में वर्षो से पदस्थ हैं। एवं सहायक ग्रेड-3 कोतमा जिला अनूपपुर के स्थानीय निवासी है जो लगमग 2013 से अनूपपुर जिले में ही पदस्थ हैं।स्थानीय होने की वजह से इनके द्वारा कई प्रकार के धौश भी जमाये जाते हैं और घपलेबाजी भी की जाती है।  विभागो में किसी प्रकार की समस्या का कोई भी समाधान इनके द्वारा नही किया जाता है,कोई भी समस्या आने पर यह कहते है कि कोषालय से नहीं होगा भोपाल के सर्वर से समस्या है,आप हेल्पलाईन में शिकायत दर्ज कराओ। इनके द्वारा विभागो के ऊपरअनावश्यक दवाब बना कर रकम वसूल कर लिया जाता है और रकम मिलने पर तुरंत काम कर दिया जाता है।इस प्रकार से जिला कोषालय अधिकारी, सहायक कोषालय अधिकारी एवं सहायक ग्रेड 3 के द्वारा अपने पद का दुरुपयोग कर सभी विभागो के देयकों में अनावश्यक आपत्ति लगाया जाता है ।इसी वजह से कई शासकीय विभागों के विभाग प्रमुखों के द्वारा जिला कोषालय अधिकारी कार्यालय के उपरोक्त अधिकारियों और कर्मचारी के विरुद्ध लिखित में शिकायत करना अपने आप में भ्रष्टाचार घटित किये जाने की ओर इंगित करता है साथ ही वर्षों से जमे अधिकारियों और कर्मचारी के विरुद्ध विभिन्न विभाग प्रमुखों के द्वारा लिखित में शिकायत होने और विभिन्न समाचार पत्रों में इस संबंध में समाचार प्रकाशित होने के वावजूद कोई कार्यवाही ना किये जाने से भ्रष्टाचार की जड़ें और मजबूत हो रही हैं, साथ ही इनके हौसले और भी बुलंद होते जा रहें हैं।आलम यह है जिला कोषालय कार्यालय में जमकर इनके द्वारा भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने शिकायत के माध्यम से अनूपपुर कलेक्टर से मांग की थी भ्रष्टाचार और मनमानी में शामिल दोषी अधिकारियों और कर्मचारी के विरुद्ध अपने स्तर से उचित व अग्रिम कार्यवाही करते हुए निलंबन, अनुशासनात्मक कार्यवाही,विभागीय कार्यवाही एवं जिले से बाहर स्थानांतरण किया गया है शिकायत को अनूपपुर कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर ने संज्ञान में लेते हुए अजीत कुमार शर्मा सहायक कोषालय अधिकारी तथा विष्णु देव तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया



Comments