अमरकंटक, चित्रकूट, गरीब रथ, शक्तिपुंज, सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाने की मंजूरी


 


जबलपुर/कोरोना संक्रमण को देखते हुए ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था, लेकिन धीरे-धीरे अब गाड़ियां पटरी पर लौट रही हैं, 6 माह से अधिक समय से बंद जबलपुर से प्रारंभ होने वाली या यहां से निकलने वाली महत्वपूर्ण गाडिय़ों जबलपुर-लखनऊ-जबलपुर चित्रकूट, भोपाल-दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस, जबलपुर-हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज, जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर व जबलपुर-मुंबई-जबलपुर गरीब रथ को चलाने की मंजूरी दी गई है. इन ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन के रूप में संचालित किया जायेगा, इसको चलाने की तारीख शीघ्र पमरे प्रशासन घोषित करेगा.पश्चिम मध्य रेलवे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती प्रियंका दीक्षित ने बताया कि रेलवे बोर्ड के द्वारा पश्चिम मध्य रेलवे से पांच स्पेशल गाडिय़ों को चलाने की मंजूरी दी गई है. जिसके अंतर्गत स्पेशल गाडिय़ां 01447-01448 जबलपुर-हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज स्पेशल ट्रेन, 01464-1463 जबलपुर-सोमनाथ -जबलपुर वाया इटारसी और 01465-01466 जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर वाया बीना स्पेशल ट्रेन, 02187-02188 जबलपुर-सीएसएमटी-जबलपुर, गरीबरथ स्पेशल ट्रेन, 02853-02854 भोपाल-दुर्ग-भोपाल अमरकंटक स्पेशल ट्रेन, 05205/05206 जबलपुर-लखनऊ-जबलपुर स्पेशल ट्रेन चलेगी. यह सभी गाडिय़ां स्पेशल ट्रेन के रुप में चलेंगी, जिसकी समय सारिणी शीघ्र ही जारी की जाएगी. बताया जा रहा है कि ट्रेन भोपाल-दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस से 1 अक्टूबर और भोपाल से 2 अक्टूबर से रवाना होगी।


Popular posts
कोतवाली में पदस्थ एएसआई आरएन तिवारी की पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत
Image
अनूपपुर जिले के राजनगर में राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य आयोजन: मेजर ध्यानचंद को समर्पित वॉलीबॉल मैच
Image
आखिर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन कब तक?
Image
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भगवा पार्टी कार्यालय में ध्वजा रोहण संपन्न
Image
रायसेन किले में स्थित 12वीं शताब्दी के शिव मंदिर का ताला खुलवाने की मांग, भगवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री जी के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image