वरिष्ठ पत्रकार एवं अखण्ड दूत के सलाहकार संपादक अमिताभ पाण्डेय की माताजी दुर्गा देवी का निधन

 


गृह नगर सारंगपुर में पूर्ण विधि विधान से किया गया अंतिम संस्कार...


 


भोपाल। वरिष्ठ पत्रकार अमिताभ पाण्डेय की माताजी एवं राजगढ़ कलेक्टर कार्यालय के सेवा निवृत्त अधीक्षक व अधिवक्ता गौरी नंदन पाण्डेय जी की धर्म पत्नी श्रीमती दुर्गा देवी का कल दोपहर को राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में दुःखद निधन हो गया था,जिनका अंतिम संस्कार आज सुबह 11 बजे उनके गृह नगर सारंगपुर जिला राजगढ़ में किया गया। उनका अंतिम संस्कार कोविड19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए किया गया,इसलिए अधिकांश शुभचिंतकों ने उन्हें फोन पर या सोशल मिडिया के माध्यम से ही अपनी शोक संवेदनाएं एवं श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रीमती दुर्गा देवी के निधन पर राजगढ़ हिन्दु उत्सव समिति,प्रभु प्रेमी संघ,सर्व ब्राहमण समाज,श्री गौड़ ब्राहमण समाज,अधिवक्ता संघ,अंजुमन कमेटी,भारतीय जनता पार्टी तथा कांग्रेस पार्टी के नेताओं सहित अनेक सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों ने गहन शोक प्रकट करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। प्रिंट मीडिया जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष परवेज भारतीय ने भी श्रीमती दुर्गा देवी के निधन पर शोक प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। श्रीमती दुर्गा देवी वरिष्ठ पत्रकार तथा दैनिक अखण्ड दूत समाचार पत्र के सलाहकार संपादक अमिताभ पाण्डेय की माताजी थीं। 


Comments