प्रदेश में संक्रमितो का आंकड़ा 10 हजार के ऊपर पहुचा, भोपाल में आज कोरोना संक्रमण के 132 नए केस मिले

 


रघु मालवीय :-


भोपाल। राजधानी भोपाल में आज सोमवार को कोरोना संक्रमण के 132 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही भोपाल में संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार के ऊपर पहुंच गया है। शहर में पहले एक हजार मरीजों की संख्या पहुंचने में 49 दिन लगे थे,जबकि दूसरे एक हजार संक्रमित सिर्फ 25 दिन में ही हो गये। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितो के मामले में भोपाल से आगे सिर्फ इन्दौर ही है,इन्दौर में आज सबसे अधिक 247 केस सामने आए हैं,यहां अब तक 11408 लोग संक्रमित पाए गये है। राजधानी भोपाल में आज नए एवं पुराने शहर के कई क्षेत्रों में 132 लोग संक्रमित पाए गये है।