राजधानी भोपाल में आज फिर मिले कोरोना के 151 नए केस
रघु मालवीय :-
भोपाल। सरकार की कोशिशों के बावजूद मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में कोरोना संक्रमण के 1293 मामले सामने आए हैं। आज शुक्रवार को भोपाल के विभिन्न क्षेत्रों से 151 नए केस मिले है। प्रदेश में सबसे ज्यादा 50.8% केस सिंगरौली में है,यहां 299 लोग संक्रमित मिले है। इनमें से 152 का इलाज चल रहा है। रिकवरी रेट के मामले में भिंड की स्थिति सबसे बेहतर है। यहां अब तक 95 % मरीज ठीक हो चुके है। इधर सीहोर में संक्रमण की रफ्तार फिर बढ़ गयी है,यहां 7.5 % संक्रमित मिल रहे है,100 लोगों की जांच करने पर 6-7 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आ रही है। उधर जबलपुर में भी संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है।