कोरोना वाॅरियर एएसआई अंसार के बाद डाॅक्टर हेमंत वाणी का भी कोरोना से निधन 

 


राजधानी भोपाल में आज कोरोना संक्रमित के 142 केस मिले


रघु मालवीय :-


भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना का कहर जारी है,यहां हर दिन 140 से 200 केस रोजाना सामने आ रहे है। आज गुरूवार को कोरोना के 142 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक होम्योपैथी डाँक्टर हेमंत वाणी की कोरोना से इलाज के दौरान मौत हो गई। कल ही शाहजहांनाबाद थाने में पदस्थ एएसआई अंसार अहमद की भी इलाज के दौरान मौत हो गई थीं। डाॅक्टर हेमंत वाणी और एएसआई अंसार अहमद अपनी डियूटी के दौरान संक्रमित हुए थे। इधर भोपाल में आज बैरागढ़ क्षेत्र में 8 लोग संक्रमित मिले है। वहीं तुलसी नगर से 4,रोशनपुरा से एक ही परिवार के 4,ईदगाह हिल्स में भी 4,अवधपुरी की संयुक्तविहार से एक ही परिवार के तीन लोग,रामेश्वरम एक्सटेंशन बागमुगालिया में 3,मंगलवारा थाने में एक पुलिस कर्मी,अरेरा कालोनी में एक,एसबीआई आॅफिसर कालोनी से एक तथा सीआरपीएफ हिनोतिया से भी एक जवान की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। भोपाल में अबतक 208 लोग संक्रमण का शिकार हो चुके है,वहीं 4786 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके है। भोपाल में इस समय एक्टिव केस 2425 है,जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।


 


Comments