कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए एसडीएम ने लिया निर्णय


अनूपपुर /नगरपालिका जैतहरी क्षेत्र में प्राप्त कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकरणो को दृष्टिगत रखते हुये, संक्रमण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से अनुविभागीय दण्डाधिकारी जैतहरी कमलेश पुरी ने कर्फ़्यू अवधि मंगलवार तक कर दी है। अब  26 अगस्त की प्रातः 01 बजे तक नगरपालिका क्षेत्र जैतहरी की सीमा में कर्फ़्यू रहेगा। उक्त अवधि में सम्पूर्ण जैतहरी नगरपालिका क्षेत्र की सीमाएं प्रतिबंधित रहेगी। किसी भी व्यक्ति का उक्त सीमा क्षेत्र में आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। अति आवश्यक सेवा मेडिकल स्टोर एवं घर-घर दूध पहुचाने वाले व्यक्ति प्रतिबंध से मुक्त रहेगें।


Comments