होशंगाबाद,सीहोर और रायसेन में बाढ़ के हालात बिगड़े

भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में अगले 48 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट...


भोपाल। भोपाल सहित प्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते कई जिलों में बाढ़ के हालात बन गये है। होशंगाबाद सहित प्रदेश के 9 जिलों के 394 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में हैं। होशंगाबाद में नर्मदा नदी खतरे के निशान से 18 फीट ऊपर बह रही है। बरगी,बरना और तवा डेम से लगातार पानी आने से होशंगाबाद जिले के लगभग 182 गांव प्रभावित हुए है। नर्मदा में का पानी होशंगाबाद शहर में घुसने की वजह से कई घरों में पानी घुस गया है। वहीं पास के कई गांव पानी के टाबू में तब्दील हो गये हैं। सूचना मिलने के बाद एनडीआरएफ की टीम हालात को काबू में नहीं कर पाई है। इसके बाद प्रशासन ने सेना की मदद मांगी,रात 10 बजे के बाद सेना ने मोर्चा संभाल लिया है और बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने का काम शुरू कर दिया है। इधर राजधानी भोपाल में कल रात को को और आज शाम को हुई तेज बारिश से शहर की कई निचली बस्तियों में घरों में पानी भर गया है। वहीं भदभदा के छह गेट खुलने के बाद कई बस्तियों को खाली कराया गया है। भोपाल सहित प्रदेश में अभी भी बारिश का सिलसिला जारी है।


 


Popular posts
कोतवाली में पदस्थ एएसआई आरएन तिवारी की पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत
Image
अनूपपुर जिले के राजनगर में राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य आयोजन: मेजर ध्यानचंद को समर्पित वॉलीबॉल मैच
Image
आखिर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन कब तक?
Image
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भगवा पार्टी कार्यालय में ध्वजा रोहण संपन्न
Image
रायसेन किले में स्थित 12वीं शताब्दी के शिव मंदिर का ताला खुलवाने की मांग, भगवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री जी के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image