अनूपपुर / कोरोना संक्रमण की बढती गति को देखते हुए म प्र शासन के कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने चिंता जाहिर की है। श्री सिंह ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि कोरोना से बचाव के लिये धार्मिक स्थलों में सामूहिक पूजन ना करें। सोशल डिस्टेशिंग के नियमों के उल्लंघन को गंभीरता से लेते हुए मंत्री श्री सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं तथा आम नागरिकों से अपील की है कि सोशल डिस्टेशिंग के नियमों का सख्ती से पालन करें। आवश्यक रुप से मास्क लगाएं तथा धार्मिक स्थलों पर समूह में पूजा अर्चना ना करें।
धार्मिक स्थलों में ना करें सामूहिक पूजा- बिसाहूलाल सिंह