बिजली विभाग के काल सेन्टर सहित भोपाल में मिले 117 लोग संक्रमित


आईएएस अधिकारी की पत्नी तथा बेटे की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई...


भोपाल। राजधानी भोपाल में आज रविवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 117 लोग संक्रमित मिले है। इनमें गोविन्दपुरा बिजली कंपनी के काॅल सेन्टर में 5 कर्मचारी संक्रमित मिले है। इसके साथ ही एक सीनियर आईएएस अधिकारी की पत्नी तथा उनके बेटे की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा इंडस्ट्री गेट गोविन्दपुरा में 4,पुरानी जिला जेल में 3 कैदी,अरेरा कालोनी से दो,जहांगीराबाद क्षेत्र से दो,ईटखेड़ी थाने में दो जवान,बागसेवनिया अमराई से दो,7वीं बटालियन में एक,पूजा कालोनी नीलबड़ से एक,पालीवाल अस्पताल से एक,होशंगाबाद रोड डी मार्ट में एक कर्मचारी,जीएमसी अस्पताल में एक डाॅक्टर की रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है। उधर राजधानी से लगे समासगढ़ में आठ लोग संक्रमित पाए गये है। आज रविवार को भोपाल सहित पूरे प्रदेश में टोटल लाॅकडाउन के दौरान सभी दुकानें पूरी तरह से बन्द रही,शहर की सड़को पर इक्का दुक्का वाहन ही नजर आए। 


 


Comments