भोपाल में संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 10 हजार के पार, आज मिले 190 कोरोना संक्रमित मरीज

 


रघु मालवीय :-


भोपाल। राजधानी भोपाल में आज शनिवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 190 लोग संक्रमित मिले है। इसके साथ ही शहर में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हजार 300 पहुंच गई है। अब शहरी क्षेत्रों के साथ भोपाल के आस-पास स्थित ग्रामीण इलाकों से भी बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। भोपाल के जिन क्षेत्रों में आज कोरोना संक्रमित मिले है उनमें पीपुल्स माल के पास एक ही परिवार के 4,गुलमोहर में 3,सिस्टेक रातीबड़ में 3,पुलिस लाइन गोविन्दपुरा में 2,नेहरू नगर से 2,आराधना नगर से 2,भीम नगर से 2,रोहित नगर से 2,कैपिटल माल भोपाल विलेज में 2,गेहूंखेड़ा कोलार क्षेत्र में 2 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसके अलावा जहांगीराबाद क्षेत्र,हनुमानगंज थाना,फायर स्टेशन फतेहगढ़,एसबीआई कालोनी,बीएसएनएल आफिस, बागसेवनिया थाना,ऐशबाग थाना,25वीं बटालियन,चार इमली क्षेत्र,ईएमई सेन्टर से एक-एक व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। वहीं आज शहर में भारी बारिश के चलते भोपाल की कई निचली बस्तियों में घरों में पानी भर गया। इधर कोविड हास्पीटल चिरायु परिसर में पानी भर जाने की वजह से अस्पताल में भर्ती मरीजों और स्टाफ को परेशानी का सामना करना पड़ा। 


 


Comments
Popular posts
भगवा पार्टी की संगठनात्मक बैठक में नई ऊर्जा, सैकड़ों युवाओं ने ली सदस्यता
Image
ट्रैक मैंटेनर मनीष को रेलवे कॉलोनी अनूपपुर से शहडोल पुलिस ने किया गिरफ्तार
Image
राजेश शुक्ला बने शहडोल संभाग के प्रभारी
Image
भोपाल: खनन और कंस्ट्रक्शन व्यवसाय से जुड़े राजेश शर्मा के ठिकानों पर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई
Image
*चैतन्य मिश्रा राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के संभागीय अध्यक्ष हुए नियुक्त
Image