भोपाल में संक्रमितो की संख्या में फिर हुआ इजाफा

 


शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से 130 लोग संक्रमित मिले


रघु मालवीय :-


भोपाल। राजधानी भोपाल में आज फिर कोरोना संक्रमण के 130 मामले सामने आए हैं। इस महीने में सिर्फ दो बार ही यह आंकड़ा 100 से कम रहा है। इधर गांधी मेडिकल काॅलेज के एक डाॅक्टर और एम्स अस्पताल में भी एक छात्रा की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसके अलावा कोहेफिजा में एक ही परिवार के 4 लोग,प्रभु नगर ईदगाह हिल्स से 3,बैरागढ़ में 3,बैरसिया क्षेत्र से 6,कटारा हिल्स से 2, चार इमली क्षेत्र से 2,एमएलए रेस्ट हाउस से एक,पुलिस मुख्यालय में एक,अरेरा कालोनी से एक,इब्राहिमगंज में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है। उधर रायसेन में कोरोना संक्रमण कलेक्टर कार्यालय में पहुंच गया है। यहां के राजस्व विभाग की भू अभिलेखा शाखा में पदस्थ एक लिपिक की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। सुरक्षा की दृष्टि से राजस्व शाखा को सील कर दिया गया है।


 


Comments