रघु मालवीय :-
भोपाल। 10 दिन के लाॅकडाउन के बाद आज राजधानी भोपाल में सभी बाजार और दुकानें खोली गई। बाजार खुलते ही दुकानों पर ग्राहको की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में आज फिर कोरोना संक्रमण के 111 मामले सामने आए हैं इनमें भोपाल के पूर्व विधायक ध्रुव नारायणन सिंह तथा भाजपा के एक वरिष्ठ नेता की पत्नी की रिपोर्ट भी पाॅजिटिव आई है। इसके साथ ही जीएमसी के तीन डाक्टर,सरकारी लैब के दो टेक्नीशियन,इसके अलावा अरेरा कालोनी ई-2,शाहपुरा क्षेत्र,शाहजहांनाबाद,चूना भट्टी, गोविन्दपुरा तथा बैरागढ़ क्षेत्र में भी संक्रमित मरीज मिलें है। इधर दस दिन से जारी लाॅकडाउन आज सुबह से खोल दिया गया है,वहीं शहर में रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा। इस दौरान आवश्यक सामानों में मेडिकल स्टोर और दूध की दुकानें खुली रहेंगी,बाकि सभी दुकानें पूरी तरह से बन्द रहेगी। इस बीच आज मास्क न पहनने पर कई जगह चालानी कार्यवाई की गई।