सॉफ्टबेसबॉल में संभाग को मिले दस नये राष्ट्रीय रेफरी

अविरल गौतम :-



विगत 26-29 जून को चलनें वाले चार दिवसीय ऑनलाइन राष्ट्रीय रेफरी सेमिनार एवं परीक्षा में शहडोल संभाग के 12 प्रतिभागी सम्मिलित हुए।यह राष्ट्रीय रेफरी परीक्षा सॉफ्टबेसबॉल फेडेरेशन ऑफ इंडिया एवं एमेच्योर सॉफ्टबेसबॉल एसोशियेसन म०प्र० के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया था जिसमें देश के विभिन्न राज्यो के लगभग 150 प्रशिक्षक एवं खिलाड़ी सम्मिलित हुए।


प्रथम तीन दिनों तक ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खेल के नियम एवं बारीकियों की जानकारी दी गयी, इसके उपरांत 29 जून को सभी की ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जिसमें अनूपपुर जिले से किशोर साकेत,मनीष चौहान,अभिलाषा काछी, सतीष चौहान एवं वर्षा सिंह पाटले ने राष्ट्रीय रेफरी की परीक्षा उत्तीर्ण किया वहीं जित्तूराम कोल व सोनम दास नें उत्कृष्ट प्रदर्शन किया साथ ही शहडोल जिले से मो० याहिया, चंकिता जेठवानी, स्मृति नामदेव, नीरज कुमार मिश्रा, किरन कुमारी शुक्ला ने परीक्षा उत्तीर्ण किया।


परीक्षा में किशोर कुमार साकेत, चंकिता जेठवानी एवं नीरज कुमार मिश्रा नें 100 मे से 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए संभाग व राज्य का नाम गौरान्वित किया है।यह रेफरी परीक्षा सॉफ्टबेसबॉल खेल के जनक एवं इंडिया महासचिव श्री शिंदे नामदेव जगन्नाथ एवं म०प्र० सॉफ्टबेसबॉल संचालक श्री अर्जुन विश्वकर्मा के कुशल मार्गदर्शन में सम्मिलित हुआ एवं सेमिनार में विशिष्ट अतिथि के रूप में बी०सी०सी०आई० अम्पायर एवं सह मंत्री क्रीड़ा भारती महाकौशल प्रांत श्री राकेश त्रिपाठी जी शामिल होकर सभी को कुशल रेफरी के गुण बताते हुए अपने अनुभवों से अविभूत किया।


इस उपलब्धि परपू र्व विधायक श्री छोटेलाल सरावगी,श्री अजय यादव अध्यक्ष जनभागीदारी तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर, मो० खलील कुरैशी खेल प्रशिक्षक, श्री पवन चमड़िया, श्री आर शुक्ला, श्री सुदेश जैन, श्री जी०पी०राय शिक्षक, श्री अखिलेश सिंह, श्री खेलन प्रसाद कोल, एवं .सॉफ्टबेसबॉल एसोशियेसन और क्रीड़ा भारती अनूपपुर एवं शहडोल के पदाधिकारियों ने हर्षव्यक्त करते हुए बधाई दिया है।


Popular posts
कोतवाली में पदस्थ एएसआई आरएन तिवारी की पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत
Image
अनूपपुर जिले के राजनगर में राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य आयोजन: मेजर ध्यानचंद को समर्पित वॉलीबॉल मैच
Image
आखिर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन कब तक?
Image
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भगवा पार्टी कार्यालय में ध्वजा रोहण संपन्न
Image
रायसेन किले में स्थित 12वीं शताब्दी के शिव मंदिर का ताला खुलवाने की मांग, भगवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री जी के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image