राजधानी में लगातार बढ़ रहा है संक्रमण,आज फिर मिले 154 नए केस

 


मध्यप्रदेश के 47 जिले कोरोना से बुरी तरह प्रभावित


रघु मालवीय :-


भोपाल। राजधानी भोपाल सहित मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है। आज सोमवार को भोपाल में एक बार फिर से 154 नए संक्रमित मरीज मिले है। वहीं 52 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ्य होकर घर पहुंचे। आज प्रदेश के 47 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। मप्र में संक्रमितों का आंकड़ा 22741 पहुंच गया है। उधर कांग्रेस नेता प्रेमचंद गुडडू के भी संक्रमित मिलने के बाद उन्हें बाम्बे हास्पीटल में भर्ती किया गया है। इन्दौर,भोपाल,ग्वालियर और मुरैना में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके अलावा जबलपुर,खरगोन,दमोह,देवास,अनूपपुर,शहडोल और झाबुआ में भी पाॅजिटिव केस सामने आए हैं। इधर भोपाल रेलवे स्टेशन के बाद भोपाल रेल मंडल प्रबंधक कार्यालय में तीन कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले है। इसके बाद डीआरएम आफिस के कंट्रोल विभाग को छोड़कर दो दिन के लिए आफिस बन्द कर दिया गया है। इसके अलावा कमिश्नर कार्यालय में एक व्यक्ति के संक्रमित मिलने के बाद कार्यालय बन्द कर दिया गया है,इसके चलते सुरक्षा की दृष्टि से जनसम्पर्क विभाग के संभागीय कार्यालय को भी बन्द करना पड़ा। आज नये शहर के साथ पुराने शहर में भी संक्रमित मरीज मिलें है।