भोपाल। अभी अभी मिले समाचार के मुताबिक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना संक्रमित मिलने की खबर आ रही है। मुख्यमंत्री चौहान ने उनके सम्पर्क में आए अन्य मंत्रीगणों से अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने की अपील की है। इस बात की जानकारी स्वंय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके दी है। उन्हें चिरायु अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। सीएम चौहान ने दो दिन पहले ही वन टू वन बैठक की थी,जिसमें कई मंत्रियों के अलावा वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए थे। उन्हें भी कोरंटाईन किया जाएगा।