मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुरू किया "किल कोरोना" अभियान

 


भोपाल में फिर बढ़ा कोरोना संक्रमण,अलग-अलग स्थानो पर मिले 58 संक्रमित...


रघु मालवीय..... ✒️


भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण को काबू में करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज 1 जुलाई से किल कोरोना अभियान की शुरूआत की। वहीं राजधानी भोपाल में आज बुधवार को कोरोना संक्रमण के फिर 58 केस सामने आए हैं उनमें पुराने शहर के इब्राहिमगंज में एक दिन बाद फिर से 12 नए पाॅजिटिव केस मिले है,इनमें एक ही परिवार के 6 लोग संक्रमित पाए गये है। वहीं सीआरपीएफ कैम्प बंगरसिया में आज फिर एक जवान कोरोना पाॅजिटिव मिला है। साथ ही मैनिट परिसर में भी तीन लोग पाॅजिटिव मिले है। इसके अलावा बटालियन में 2,विजय नगर और बैरागढ़ में 3-3 मरीज मिलें है। इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज किल कोरोना अभियान की शुरूआत की। उन्होंने कहा कोरोना को अब जड़ से मिटाना है,इस अभियान के तहत हमारे लोग घर-घर पहुंचेंगे। लक्षण मिलने पर सबसे पहले घर की जांच करेंगे,इसके बाद उपचार के लिए आगे की व्यवस्था की जाएगी। सीएम चौहान ने कहा ये लड़ाई केवल सरकार की नहीं है,जनता के बगैर कोई लड़ाई नहीं जीती जा सकती। उन्होंने कहा भोपाल और इन्दौर में अब हमने कोरोना संक्रमण को काफी हद तक काबू में कर लिया है। 


Comments