कोरोना रफ्तार हुई कम,भोपाल में आज 95 संक्रमित मिले

 


कल से लखेरापुरा और कोतवाली थाना क्षेत्र के सभी बाजार पांच दिन के लिए रहेंगे बन्द 


रघु मालवीय:-


भोपाल। राजधानी भोपाल में आज कोरोना संक्रमितों की संख्या में थोड़ी राहतभरी खबर आई है। पिछले एक हफ्ते से संक्रमितों की संख्या लगातार 100 के पार जा रही थीं,आज शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के कुल 95 मरीज मिले है। वहीं कल बुधवार से कोरोना संक्रमण की बढ़ती चेन को रोकने के लिए पुराने भोपाल के बाजारों में पांच दिन का लाॅकडाउन लगाने का फैसला लिया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले चौक बाजार,इब्राहिमपुरा,मारवाड़ीरोड,लखेरापुरा,बुधवारा,इतवारा,लोहा बाजार और जुमेराती की सभी दुकानें कल 22 जुलाई से पांच दिन के लिए पूरी तरह से बन्द रहेंगी। इधर आज भोपाल के साकेत नगर से 5,ॠषि नगर चार इमली से एक ही परिवार के तीन लोग पाॅजिटिव मिले है। वहीं जहांगीराबाद से 4,अरेरा कालोनी में 3,एफबीआई हेड आफिस में 3,इस्लामपुरा लामाखेड़ा में दो,जीएमसी के दो डाँक्टर,एसटीएफ थाने का एक जवान की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसके अलावा शहर के अन्य क्षेत्रों से भी संक्रमित मरीज मिलें है। उधर संक्रमण से स्वस्थ्य हो चुके 50 मरीजों को आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए जहां दुकानें बन्द करने का समय रात 8 बजे कर दिया गया है,वहीं आने वाले शनिवार को भी अब रविवार की तरह टोटल लाॅकडाउन लगाने का निर्णय लिया है। इस बीच शहर में कई लापरवाही भी सामने आ रही है,कल सोमवार को नये और पुराने भोपाल में सभी दुकानें रात 8 बजे से 8.30 तक बन्द हो चुकी थी,जबकि जहांगीराबाद और जिंसी क्षेत्र में सभी दुकानें पुलिस की मौजूदगी में रात 9.30 तक खुली रही,यहीं लापरवाही शहरवासियो पर भारी पड़ रही है।


 


Popular posts
कोतवाली में पदस्थ एएसआई आरएन तिवारी की पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत
Image
अनूपपुर जिले के राजनगर में राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य आयोजन: मेजर ध्यानचंद को समर्पित वॉलीबॉल मैच
Image
आखिर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन कब तक?
Image
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भगवा पार्टी कार्यालय में ध्वजा रोहण संपन्न
Image
रायसेन किले में स्थित 12वीं शताब्दी के शिव मंदिर का ताला खुलवाने की मांग, भगवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री जी के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image