भोपाल में लगातार दूसरे दिन संक्रमितों की संख्या सौ पार
रघु मालवीय:-
भोपाल। राजधानी भोपाल सहित मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। पूरे प्रदेश में 24 घंटे के दौरान कोरोना के 845 नए मामले सामने आए हैं। इसमें लगातार दूसरे दिन संक्रमितों की संख्या सौ का आंकड़ा पार कर गई। आज शुक्रवार को भोपाल में अलग-अलग क्षेत्रों से 113 लोग संक्रमित मिले है। इस बीच मध्यप्रदेश विधानसभा का 20 जुलाई से प्रारंभ होने वाला मानसून सत्र कोरोना संक्रमण के चलते आज स्थगित करने का निर्णय लिया गया। प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक में चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया। मध्यप्रदेश में बढ़ते संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज एक समीक्षा बैठक करेंगे,जिसमें कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए उपाय तलाशे जाएंगे। कोरोना की रफ्तार बढ़ने के बावजूद सीएम चौहान ने राज्य में लाॅकडाउन की बात को नकार दिया है। आज भोपाल के अरेरा कालोनी में फिर 5 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है,वहीं दुर्गा मंदिर नीलबड़ में 3,फाॅरचून प्राइड गुलमोहर कालोनी में 2,सहयोग विहार बावढिया कला से 2,नीलकंठ कालोनी से 2,टीलाजमालपुरा से 2,इब्राहिमगंज में आज फिर एक व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसके अलावा सीआरपीएफ कैम्प बंगरसिया में एक जवान और आई हाउस में 4 अन्य संक्रमित पाए गये है। इधर भोपाल जिला अदालत में भी एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है।