कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल शहडोल संभाग के प्रवास पर


भोपाल /मप्र शासन के केबिनेट मंत्री बिसाहू लाल सिंह 8 से 12 जुलाई को शहडोल संभाग के प्रवास पर रहंेगे। मंत्री बिसाहू लाल सिंह 8 जुलाई को को 12 बजे उमरिया फिर शहडोल होते हुए शाम 6 बजे अनूपपुर पहुंचेंगे।विभिन्न कार्यक्रमों का भूमि पूजन करने के साथ कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात, कर 13 जुलाई को जमुना से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।




 


Comments