कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह के प्रयास से 47 आदिवासी ग्रामों को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण प्रारंभ


जैतहरी । नपा जैतहरी अध्यक्ष नवरत्नी विजय शुक्ला की पहल पर कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह के प्रयासों से एक करोड़ 45 लाख 23 हजार की लागत से 3.3 किमी लंबे मार्ग आदर्श ग्राम सिवनी तिराहे से धनगवां तक का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। वहीं इस मार्ग के निर्माण के लिए लोगो की वर्षो पुरानी मांगे रही जो लंबित पड़ी रही। वहीं इस मार्ग के निर्माण से जहां आमजन के साथ 47 आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायतों को जोड़ती है। जिससे ग्रामीणों को अब आवागमन करने में आसानी हो सकेगी। वहीं सड़क निर्माण के भूमि पूजन के साथ ठेकेदार ने निर्माण कार्य को तीव्र गति प्रारंभ करने की मांग को पूरा किए जाने पर कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह को लोगो ने धन्यवाद ज्ञापित किया है। ज्ञात हो कि बीते कई वर्षो से आदर्ष मार्ग सिवनी की 2 किमी सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गई थी, जहां मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे। वहीं बारसात के समय इन गड्ढो में पानी भर जाने के कारण आसपास के लोगो सहित ग्रामीणों को आवागम में लगातार परेशानी होती थी, जिससे लोग लंबी दूरी तय कर जैतहरी नगर पहुंचते थे।


Popular posts
कोतवाली में पदस्थ एएसआई आरएन तिवारी की पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत
Image
अनूपपुर जिले के राजनगर में राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य आयोजन: मेजर ध्यानचंद को समर्पित वॉलीबॉल मैच
Image
आखिर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन कब तक?
Image
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भगवा पार्टी कार्यालय में ध्वजा रोहण संपन्न
Image
रायसेन किले में स्थित 12वीं शताब्दी के शिव मंदिर का ताला खुलवाने की मांग, भगवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री जी के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image