जहांगीराबाद,एमएलए रेस्ट हाउस तथा अरेरा कालोनी में मिले संक्रमित...
रघु मालवीय
भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। आज फिर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में 199 लोग संक्रमित पाए गये है। जानकारी के अनुसार कोरोना के हाटस्पाट रह चुके जहांगीराबाद क्षेत्र से आज 9 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा कटारा हिल्स के एचआईजी डुप्लेक्स काम्पलैक्स से 6,तहसील कार्यालय बैरसिया से 6,एमएलए रेस्ट हाउस से 2,एम्स अस्पताल से एक महिला डाक्टर सहित दो लोग संक्रमित मिले है। इसके साथ ही इब्राहिमगंज,अरेरा कालोनी,अवधपुरी,चार इमली क्षेत्र,शाहजहानाबाद तथा 25वीं बटालियन में भी संक्रमित मरीज मिले है। इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने स्वास्थ्य की जानकारी ट्वीट कर दी। उन्होंने कहा मै पूरी तरह से ठीक हूं और आप लोग भी दो गज की दूरी बनाए रखें और अपने हाथ लगातार धोते रहे। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा-निस्वार्थ भाव से अपनी जान जोखिम में डालकर पीड़तों की सेवा करने वाले प्रदेश के सभी कोरोना योद्धाओं को मैं प्रणाम करता हूं। राहत की खबर यह है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दोनों बेटों और पत्नी की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। शहर में आज भी टोटल लाॅकडाउन के बीच लोगों की आवाजाही पूरी तरह से बन्द रही।