भोपाल में 1 अगस्त को दवा बाजार सहित सभी मेडिकल स्टोर रहेंगे बन्द...

भोपाल में आज 166 तथा इन्दौर में 112 लोग संक्रमित मिले


भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज शुक्रवार को संक्रमितों की संख्या में मामूली सुधार के साथ कोरोना संक्रमण के 166 नए केस मिले है,वहीं इन्दौर में 112 लोग संक्रमित मिले है। 25 जुलाई से शहर में लगाए गए लाॅकडाउन में यह दूसरी बार है जब कोरोना मरीजों की संख्या 200 से कम आई है। इधर भोपाल में एंटी जन टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है,जिसमें कोरोना की रिपोर्ट आधे घंटे में आ जाती है। वहीं अब 1500 की जगह हर रोज 2500 टेस्ट कराए जा रहे है। इधर भोपाल में आज जहांगीराबाद क्षेत्र तथा पुराना जेल,इब्राहिमगंज,रेलवे कोच फैक्ट्री,रेलवे कालोनी हबीबगंज,जवाहरलाल नेहरु केन्सर अस्पताल,रिवेरा टाउन,ईएमई सेन्टर,सीआई कालोनी,प्रेमपुरा क्षेत्र,शहीद नगर,कस्तूरबा नगर के साथ ही संतोषी विहार अयोध्या वायपास से भी संक्रमित मरीज मिलें है। वहीं इन्दौर में 112 लोग संक्रमित पाए गये है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 31710 हो गई है,वहीं अब तक 857 लोग जान गंवा चुके है। इधर शहरवासियो के लिए चिंता की बात यह है कि कल 1 अगस्त को भोपाल में दवा बाजार सहित सभी दवाओं की दुकानें पूरी तरह से बन्द रहेगी। भोपाल कैमिस्ट एसोसिएशन ने यह निर्णय लिया है। दवाओं की दुकानें बन्द होने की वजह से कल लोगों को परेशानी उठाना पड़ सकता है,बेहतर होगा जरूरी दवाएं आज ही खरीद कर घर रख ले।