अनूपपुर जंक्शन पर फहराएगा 100 फुट ऊंचा तिरंगा


अनूपपुर , अनूपपुर जिला मुख्यालय के प्रमुख स्टेशन अनूपपुर रेलवे स्टेशन परिसर में 100 फिट का तिरंगा झंडा जल्द लगाया जायेगा , यह तिरंगा झंडा आने जाने वाले यात्रियों को राष्ट्र प्रेम , देश की एकता व अखंडता का संदेश देगा रेलवे मजदूर कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री व कोयलांचल प्रभारी लक्ष्मण राव ने रेलवे अधिकारियों व रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर के शाखा पदाधिकारियों के साथ झण्डा स्थल व कार्य प्रारंभ कराया , जल्द ही अनूपपुर रेलवे परिसर में सौ फीट का राष्ट्रीय झंडा लहराया जायेगा , सौ फीट का पोल व अन्य मटेरियल अनूपपुर पहुंच चुका है , आज दिनांक 10 जुलाई को कार्य निरीक्षण करने रेलवे अधिकारी सहायक मंडल अभियंता शहडोल अंकित यदुवंशी , सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य शहडोल राजेश प्रसाद राना , मुख्य स्टेशन अधीक्षक मोहंती ,रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर के शाखा सचिव रामदास राठौर , शाखा कोषाध्यक्ष जयंतो दास गुप्ता , अन्य पदाधिकारी गंगा प्रसाद बैगा , कमल चौधरी , आदि उपस्थित रहे


Comments