अनूपपुर / मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल जी का प्रथम अमलाई नगर आगमन पर बापू चौक में भारतीय जनता पार्टी के अमलाई बरगवां के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया आतिशबाजी ढोल नगाड़ों से माल्यार्पण कर स्वागत किया गया इस अवसर पर क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग अमलाई बरगवां को मिलाकर नगर पंचायत बनाया जाए जिसे नगर पंचायत संघर्ष समिति एवं भाजपा अमलाई कोयलांचल क्षेत्र के तरफ से समस्त कार्यकर्ताओं ने मंत्री जी को ज्ञापन सौंपा जिस पर नगर महामंत्री अरविंद साहनी एडवोकेट ने मंत्री जी को ज्ञापन देते समय चर्चा की और बताया कि आज कई सालों से यह मांग पूरी नहीं की जा रही है अमलाई एक कस्बा क्षेत्र हैं जिसमें देहरा के कुछ वार्ड हैं और वर्तमान ग्राम अमलाई स्टेशन को मिलाकर 10,000 शहर की आबादी हैं जिससे नगर पंचायत बनाया जाए जिस पर वहां उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने ध्वनिमत से एक ही मांग की जिसे मंत्री bisahu Lal जी ने सुना और उसके बाद तत्काल कहा कि हां यह मेरी जानकारी में है मैं उसे नगर पंचायत का दर्जा दिलाऊंगा यहां पर सभी कार्यकर्ताओं ने ताली बजाकर घोषणा का स्वागत किया ज्ञापन देते समय सभी कार्यकर्ता जिसमें प्रमुख रुप से सतीश मिश्रा बरगवां अरविंद साहनी सचिन पुरी पवन चीनी ओम प्रकाश दहिया अजय दहिया सतीश तिवारी राघवेंद्र गुप्ता भूरा सेठ नीरज गुप्ता विजय तिवारी राजीव रावत शिव शंकर पांडे मनीष चौहान रामनारायण रुमलिया जी अरुण विश्वकर्मा अभिषेक गुप्ता विश्वनाथ सरपंच रनिया देवी उप सरपंच संतोष टंडन, प्रताप धमेजा पंच नीरज नामदेव किशोर सेठ आयुष्मान बल सहित सैकड़ों महिलाएं एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे इस अवसर पर जयपुर क्षेत्र की विधायक मनीषा सिंह शहडोल के जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह भाजपा नेता संतोष लोहानी चंडी कांत झा इत्यादि भी मौजूद रहे अमलाई नगर पंचायत का भाजपा अमलाई द्वारा दर्जा दिलाए जाने पर क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है
अमलाई बनेगा नगर पंचायत, स्वागत समारोह कार्यक्रम में मंत्री बिसाहूलाल ने किया घोषणा ।