तीन साल की बच्ची सहित भोपाल में रविवार को 30 संक्रमित मिले

 


जनसम्पर्क विभाग की एक और शाखा में कोरोना फैलने की खबर..


रघु मालवीय:-


भोपाल। शहर में आज रविवार को बैरसिया पुलिस लाइन में तीन साल की एक बच्ची और उसकी मां कोरोना पाॅजिटिव पाई गई। बच्ची का पिता पुलिसकर्मी है,जो कि पहले से कोरोना संक्रमित आने की वजह से अपना ईलाज करा रहे हैं। इसके साथ ही आज भोपाल में कोरोना के 30 लोग संक्रमित मिले है,जिनमें शाहजहांनाबाद में 6,बैरागढ़ में 4,रविशंकर नगर और बागमुगालिया में 4-4 मरीज मिलें है। इसके अलावा कोटरा सुल्तानाबाद,श्यामलाहिल्स और लक्ष्मी टाकीज रोड पर भी कोरोना संक्रमित मिलने की खबर मिली है। उधर जनसम्पर्क विभाग की अधिमान्यता शाखा में कार्यरत एक कर्मचारी तथा उसका परिवार कोरोना संक्रमण से प्रभावित होने की वजह से शाखा को फिलहाल बन्द करने का निर्णय लिया है। जानकारी मिलने के बाद शाखा में साथ काम करने वाले अन्य कर्मचारियों में दहशत है। इन्हें उक्त कर्मचारी के सम्पर्क में रहने से संक्रमण फैलने का डर सता रहा है। इधर राजभवन से आज भी कोई मामला नहीं मिला,जिससे यहां निवास करने वाले परिवारों ने राहत की सांस ली।