सोशल मीडिया पर कांग्रेस के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ का कांग्रेस कार्यकर्ता ने की थाने में शिकायत


अनूपपुर /अनूपपुर थाने में जिला कांग्रेस नेता संजीव द्विवेदी ने युवक के खिलाफ शिकात दर्ज कराई थी। शिकायत में उन्होंने बताया था कि फेसबुक पर एस संतोष गुप्ता नाम के व्यक्ति ने कांग्रेस पार्टी एवं पार्टी के पूर्व प्रधान मंत्री को फेसबुक पेज पर भद्दी गालियां लिखी। ना केवल पार्टी पर बल्कि देश की समस्त जनता के खिलाफ अश्लील टिप्पणी की है। इस टिप्पणी के खिलाफ आपत्ति जताते हुए संजीव द्विवेदी ने अनूपपुर थाने में एफआईआर दर्ज कर कठोर से कठोर कार्यवाही की मांग की है, शिकायत दर्ज कराने वाले कांग्रेस नेता संजीव का कहना है कि सोशल मीडिया में अमर्यादित तरीके से टिप्पणी नहीं करना चाहिए। शालीन शब्दों में विरोध जताना चाहिए, लेकिन कुछ लोग लगातार अश्लील भाषा का इस्तेमाल सोशल मीडिया में करने लगे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई जरूरी है। ऐसे लोगों को सलाखों के पीछे भेजने से ही वे लोग सबक सीखेंगे। 


Comments