सड़क से अतिक्रमण हटाने यातायात पुलिस ने दुकानदारों को दी चेतावनी


चैतन्य मिश्रा:-


अनूपपुर /मुख्य सड़क के दोनों तरफ दुकानदारों ने करीब 4 से 5 फुट तक अतिक्रमण कर दुकानों का संचालन किया जा रहा है, साथ ही सड़क के दोनों तरफ अव्यवस्थित वाहनों के खड़े होने से नगर की यातायात व्यवस्था बुरी तरह से लड़खड़ा गई थी। प्रतिदिन नगर पालिका कोतवाली से लेकर बस स्टैंड, कोतमा तिराहे तक घंटों वाहनों का जाम लगा रहता था। इस समस्या को लेकर नगर के गणमान्य नागरिकों ने अनेकों बार शांति समिति की बैठक में पुलिस और प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। इसके चलते  जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती किरणलता केरकेट्टा के दिशा निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के मार्गदर्शन मैं जिला यातायात प्रभारी श्रीमती श्वेता शर्मा ने जिला मुख्यालय के शहर का भ्रमण कर अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए सड़कों पर खड़े वाहनों को सड़कों से हटवाते हुए उन्हें साइड में लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही लॉकडाउन के बाद आदर्श मार्ग में लग रही सब्जी मंडी वालों को निर्देशित की कि कल से सब्जी मंडी में अपनी-अपनी दुकानें लगाएं। जिला यातायात प्रभारी के साथ उनका पूरा अमला लोगों को हिदायतें निर्देश देते नजर आया। जिला यातायात प्रभारी ने मुख्यालय के सड़कों की स्थिति को सुधारने में पूरा ध्यान दे रही हैं। अभी कुछ दिन पूर्व चेतना नगर स्थित शंकर मंदिर के पास से वाहनों को व्यवस्थित रूप से लगवाई एवं निर्देशित की अव्यवस्थित वाहन खड़े नहीं मिलना चाहिए। 


Popular posts
कोतवाली में पदस्थ एएसआई आरएन तिवारी की पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत
Image
अनूपपुर जिले के राजनगर में राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य आयोजन: मेजर ध्यानचंद को समर्पित वॉलीबॉल मैच
Image
आखिर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन कब तक?
Image
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भगवा पार्टी कार्यालय में ध्वजा रोहण संपन्न
Image
रायसेन किले में स्थित 12वीं शताब्दी के शिव मंदिर का ताला खुलवाने की मांग, भगवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री जी के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image