राज्य सभा चुनाव के कारण टला मंत्री मंडल बिस्तार?


भोपाल /मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मंत्रिमंडल विस्तार एक बार फिर टलता नजर आ रहा है.विधायकों में मंत्री पद के लिए मची खींचतान के बाद  शायद इसे टाला गया है। क्युकी आगामी 19 जून को 18 सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव होने वाले हैं कोरोना काल मे लॉकडाउन की वजह से राज्यसभा चुनाव पर लगी रोक के बाद चुनाव आयोग ने 18 सीट के लिए एक बार फिर से नई तारीखों की घोषणा कर दी है। जिसमें एमपी से भी राज्यसभा के 3 सीट खाली हैं। इन सीटों पर 19 जून को वोटिंग होगी। जिसमें  बीजेपी से ज्योतिरादित्य सिंधिया, सुमेर सिंह सोलंकी और कॉंग्रेस के दिग्विजय सिंह और फूल सिंह के भाग्य का फैसला होना है, जिसमें बीजेपी को क्रास बोटिंग का डर सता रहा हैै,एसे मे बीजेपी अपने दोनों सीटों पर कब्जा करना चाहेगी और कोई मौका विपक्षी पार्टी को नहीं देना चाहती, मत्री पद के दावेदार विधायक लगातार संगठन और मुख्यमंत्री पर दबाव बना रहे हैं। दावेदार विधायक जिस तरह आक्रामक रूख अपनाएं हैं, उससे पार्टी को इस बात का डर सता रहा है कि अगर अभी मंत्रिमंडल विस्तार कर दिया गया तो जिन विधायकों को मंत्री पद नहीं मिलेगा वे राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं। इसलिए पार्टी इस कोशिश में लगी हुई है कि राज्यसभा सीटों के मतदान तक मंत्रिमंडल विस्तार को टाला जाए, और शायद यही कारण है कि संगठन ने मंत्रिमंडल विस्तार को 19 जून तक टालने का मन बना लिया है।


Popular posts
कोतवाली में पदस्थ एएसआई आरएन तिवारी की पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत
Image
अनूपपुर जिले के राजनगर में राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य आयोजन: मेजर ध्यानचंद को समर्पित वॉलीबॉल मैच
Image
आखिर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन कब तक?
Image
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भगवा पार्टी कार्यालय में ध्वजा रोहण संपन्न
Image
रायसेन किले में स्थित 12वीं शताब्दी के शिव मंदिर का ताला खुलवाने की मांग, भगवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री जी के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image