राजधानी में 15 जून से सप्ताह में 5 दिन खुलेगी दुकानें.

 आज होंगे आदेश जारी 


 


भोपाल में कलेक्टर तरुण पिथोड़े की अध्यक्षता में आज राजधानी के तमाम व्यापारिक संगठनों की बैठक में तय किया गया है कि शहर में सप्ताह में 5 दिन सभी बाजार खोलने की मुद्दे पर सभी संगठनों ने अपनी सहमति जताई है। ऐसे में 15 जून के बाद भोपाल में सप्ताह में 5 दिन बाजार और दुकानें खुलेगी। 2 दिन यानि शनिवार और रविवार को भोपाल में टोटल लॉकडाउन रहेगा। सप्ताह के सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को दुकानें खुलेगी और शनिवार व रविवार दुकानें बंद रहेंगी। इस संबंध में विस्तृत आदेश जिला प्रशासन कल जारी करेगा। हालांकि पहले की तरह दूध, सब्जी, मेडिकल सहित अति आवश्यक सेवाएं इस लोक डाउन से बाहर रहेंगे यह दुकाने सातों दिन खुलेंगे।


 


Comments