राजधानी भोपाल में आज फिर मिले 52 केस...

रघु मालवीय:-


कोटरा में 10 ,ऐशबाग क्षेत्र से 9 मरीज मिले.


भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना के आज फिर 52 केस सामने आए हैं उनमें 10 केस कोटरा सुल्ताना बाद तथा 9 केस हाॅटस्पाट ऐशबाग क्षेत्र में मिले है। इसके अलावा सशस्त्र सुरक्षा बल की 25वीं बटालियन से 3 लोग,पुराने शहर बुधवारा में 2 केस,बरखेड़ी में भी 2 केस,बैरागढ़ मछली मार्केट में भी एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है। अब भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1624 हो गई है। वहीं अब तक 61 लोगों की मौत हो चुकी है। उधर चिरायु अस्पताल से आज 34 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर डिस्चार्ज हुए है। राजधानी भोपाल में लाॅकडाउन में दी गई ढील और बाजार खुलने के नतीजे सामने आने लगे है। शहर में बीते चार दिनों में कोरोना के 195 मामले सामने आ चुके है। बुधवार को रात तक 58 केस मिले तो आज गुरूवार को 52 नए केस सामने आए हैं। जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई है। पर्यटन निगम के एक अधिकारी के पाॅजिटिव आने के बाद उनके सम्पर्क में आए 55 लोगों के सैम्पल लिए गये है और सभी को कोर॔टाइन कर दिया गया है। इधर हमीदिया के रैनबसेरा में चार मरीज मिलने के बाद वहां हडकंप मच गया। क्योंकि यहां लगभग 70 लोग रात गुजारते है। रैनबसेरा में मिले संक्रमितो में दो बिहार के रहने वाले है जो मुंबई से आटो से बिहार जाने के लिए निकले थे। जो दुर्घटना होने के कारण यही फ॔स गये। इधर स्थानीय प्रशासन ने ढाई महीने से बन्द शहर के अधिकांश रास्ते भी खोल दिये हैं,साथ ही जारी किये गये निर्देश के अनुसार बाजार भी खुलना शुरू हो गये है। इन सबसे जनता को राहत तो मिली है लेकिन कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है।


 


Popular posts
कोतवाली में पदस्थ एएसआई आरएन तिवारी की पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत
Image
अनूपपुर जिले के राजनगर में राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य आयोजन: मेजर ध्यानचंद को समर्पित वॉलीबॉल मैच
Image
आखिर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन कब तक?
Image
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भगवा पार्टी कार्यालय में ध्वजा रोहण संपन्न
Image
रायसेन किले में स्थित 12वीं शताब्दी के शिव मंदिर का ताला खुलवाने की मांग, भगवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री जी के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image