पुराने शहर सहित भोपाल में आज फिर मिले 40 लोग संक्रमित

शहर में जिला प्रशासन,नगर निगम ने शुरू किया किल कोरोना अभियान...


रघु मालवीय :-


भोपाल। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मिलकर आज से राजधानी भोपाल में किल कोरोना अभियान की शुरूआत की। इस बीच भोपाल में आज फिर कोरोना संक्रमण के 40 नए मामले सामने आए हैं। शनिवार को मिले संक्रमितों में शाहजहांनाबाद में एक ही परिवार के 4 लोग पाॅजिटिव मिले है,इसके अलावा इब्राहिमपुरा में 4 केस,शबरी नगर में 3,खानूगांव 2,विजय नगर में 3 और जुमेराती तथा अशोका गार्डन से भी पाॅजिटिव केस मिले है। राजभवन से आज कोई केस नहीं मिला,यह राहतभरी खबर है। राजधानी भोपाल में कोरोना को हराने के लिए आज जिला प्रशासन पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर आया है। इस टीम में 2000 से ज्यादा कोरोना वाॅरियर शामिल है,आज से शुरू हुए महासर्वे अभियान के दौरान शहर की झुग्गी बस्ती तथा कंटेनमेंट एरिया में सर्वे करने के साथ सैनिटाइजेशन,स्कीनिंग के साथ सैम्पलिंग का काम शुरू हो गया है। इस अभियान को भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया खुद हैडिंग कर रहे हैं। दो दिन चलने वाले इस अभियान में लगभग 5 लाख आबादी का सर्वे किया जाना है। सर्वे में सर्दी,खांसी और बुखार के मरीजो की सार्थक एप में एन्ट्री की जाएगी,उसके बाद उन सभी को डाँक्टरो के नेतृत्व में स्कीनिग और जरूरत होने पर सैम्पलिंग की जाएगी। इस सर्वे अभियान में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए तो बेहतर होगा..।


 


Popular posts
कोतवाली में पदस्थ एएसआई आरएन तिवारी की पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत
Image
अनूपपुर जिले के राजनगर में राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य आयोजन: मेजर ध्यानचंद को समर्पित वॉलीबॉल मैच
Image
आखिर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन कब तक?
Image
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भगवा पार्टी कार्यालय में ध्वजा रोहण संपन्न
Image
रायसेन किले में स्थित 12वीं शताब्दी के शिव मंदिर का ताला खुलवाने की मांग, भगवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री जी के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image