अनूपपुर / जिलांतर्गत ग्राम पंचायत वरगवा के वार्ड.19 के लोगों को पेयजल की समस्या से जल्द ही निजात मिलने वाला है। यहां विधायक के निर्देशानुसार पेयजल की समस्या के समाधान को लेकर इलाके में एक नल कूप खनन किया गया है वैसे पंचायत विभिन्न वार्डो में इन दिनों पेयजल की किल्लत को देखते हुए लगातार नलकूप खनन किया जा रहा है।ज्ञात हो कि बरगवां ग्राम पंचायत के वाड 19 ,अमलाई दुर्गा मंदिर बाजार के बगल मे कालरी श्रमिक कालोनी मे बहुप्रतिक्षित पेयजल की समस्या को लेकरयुवा नेता अमित शत्रूशाल एवं रविन्द्र गौतम एवं समस्त रहवासी पूर्व विधायक बिसाहूलाल सिंह जी का ध्यानाकर्षक कराया था जिसका निराकरण करते हुए नलकूप खनन का कार्य संपादित कराया इस कार्य हेतु संदीप पुरी ,पवन चीनी, संतोष टंडन ,राजेश मिश्रा ,विवेक पाण्डे,, ,मुन्नी बाई पंच,संजय ओटवानी,अमित शत्रूशाल, कैलाश गोटिया, रितुराज गोटिया पंच,राज गौतम,शेख जमील,अनवारूल ,गंगा सिंह,संतोष गुप्ता,लव कुमार,लालू,ज्ञानी गुप्ता,लल्ला आदि का सराहनीय प्रयास रहा
पेय जल की समस्या के निराकरण हेतु वार्ड 19 श्रमिक कालोनी में किया नल कूप खनन का कार्य