महामाई बाग में 16 संक्रमित सहित भोपाल में आज 58 नए केस

अब जेपी हास्पीटल में हो सकेगा कोरोना मरीजों का इलाज


रघु मालवीय :-


भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण की रफ्तार रूकने का नाम नहीं ले रही है। शहर में आज फिर कोरोना के 58 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही अब संक्रमितो की संख्या बढ़कर 2396 हो गई है। आज शहर के हाॅटस्पाट ऐशबाग क्षेत्र के महामाई बाग में 16 लोग संक्रमित मिले है। इनमें एक ही परिवार के 10 लोग शामिल है। भोपाल में अब तक 1668 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य हो चुके है। इस समय शहर में 700 एक्टिव केस हैं। आज जारी हुए स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार महामाई बाग के गली नंबर 3 में 16 लोग पाॅजिटिव मिले है। इसके साथ ही सेल टैक्स कार्यालय में 3 और कोरोना संक्रमित मिले है। वहीं एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के हेड आॅफिस में आज फिर 5 कर्मचारीऔर संक्रमित पाए गये। यहां पर 12 कर्मचारी पाॅजिटिव हो गए हैं। इसके अलावा मैनिट से 2 और जहांगीराबाद डी-मार्ट से एक और कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिला है। वहीं दूसरी ओर अच्छी खबर यह है कि अब कोरोना संक्रमण मरीजों का इलाज जेपी अस्पताल में भी होगा। इसके लिए यहां सभी सुविधाओं के साथ कोविड19 वार्ड तैयार किया जा रहा है। उम्मीद है शहरवासियो को यहां इलाज कराने में आसानी होगी।


 


Comments