मध्यप्रदेश विधानसभा में कोरोना वायरस की दस्तक

रघु मालवीय :-


भोपाल में आज फिर कोरोना संक्रमण के 48 केस..


 


भोपाल। राजधानी भोपाल में अब कोरोना संक्रमण ने विधानसभा में भी दस्तक दे दी है। मध्यप्रदेश के भाजपा विधायक ओमप्रकाश सकलेचा की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। सकलेचा एक दिन पहले ही राज्यसभा चुनाव में वोट डालने के लिए विधानसभा पहुंचे थे। उनके सम्पर्क में आने वाले अन्य विधायकों का भी टेस्ट कराया गया है जिनकी रिपोर्ट आना है। इससे पहले कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी की रिपोर्ट पाॅजिटिव आ चुकी है। इसके बावजूद उन्हें कल वोट करने के लिए पीपीई किट में विधानसभा लाया गया था,इस पर भी अब सवाल उठ रहे हैं। इसके साथ ही आज शहर में अलग-अलग स्थानो पर कोरोना संक्रमण के फिर 48 केस सामने आए हैं जबकि 1700 से ज्यादा लोग कोरोना से पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके है। भोपाल के नवनियुक्त कलेक्टर अविनाश लवानिया ने भोपाल जिले में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की है। उन्होंने कहा कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में सर्वे और स्क्रीनिंग बढ़ाई जाएगी।