कोरोना का कलंक धोने चीन की हिमाकत..

भोपाल में आज फिर मिले 47 कोरोना संक्रमित...


रघु मालवीय :-


भोपाल। इन दिनों पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है वहीं चीन को लड़ाई की पड़ी है। जिस देश की वजह से आज पूरा विश्व कोरोना संक्रमण की चपेट में है,वहीं लाखों लोगों की मौत हो चुकी है। दुनियाभर में मौत बांटने वाला यह देश आज कोरोना के कलंक को धोने के लिए भारत को युद्ध के लिए उकसा रहा है। दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुई झड़प में भारत के एक अफसर सहित दो जवान शहीद हो गये। जबकि इस झड़प में चीन के पांच सैनिकों भी मारे गये है। देश में कोरोना की बात करें तो संक्रमितो का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है,इसकी एक वजह पहले के मुकाबले ज्यादा टेस्टिंग होना भी है। इधर भोपाल में आज फिर कोरोना संक्रमण के 47 नए केस मिले है। इनमें भिण्ड से से डियूटी के लिए भोपाल बुलाए गए एसएएफ के 7 जवान कोरोना पाॅजिटिव पाए गए है। ये सभी जवान भोपाल के एक गेस्ट हाउस में रूके हुए थे। इसके अलावा हाॅटस्पाट जहांगीराबाद में आज फिर दो केस सामने आए हैं। बंगरसिया सीआरपीएफ कैम्पस में आज फिर एक कोरोना संक्रमित मिला है। इधर मिसरोद में ग्रमीण सेंट्रल बैंक का एक कर्मचारी भी कोरोना पाॅजिटिव मिला। 108 एंबुलेंस सेवा में तीन दिन बाद फिर से एक और कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया। उधर रातीबड़ में श्रमोदय स्कूल के क्वांरेंटाइन सेन्टर में 6 लोग पाॅजिटिव मिले है। ये सभी भीम नगर और प्रियदर्शनी नगर के रहने वाले है। वहीं आज भोपाल में कोरोना को मात देकर 35 लोग अपने घरों को लौटे। राजधानी भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या 2287 हो गई है,जबकि अब तक 73 लोगों की मौत हो चुकी है।


 


Comments