जिले में कोरोना पाजिटिव की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि

गोविन्दा कॉलोनी के पूर्व में प्राप्त संक्रमित के समस्त प्राथमिक सम्पर्क की जाँच में सिर्फ़ 1 में पाया गया कोरोना



अनूपपुर/   आज ICMR-NIRTH जबलपुर से प्राप्त 42 रिपोर्ट में से 1 युवती (उम्र- 25 वर्ष) के कोरोना पॉज़िटिव होने की पुष्टि हुई है। जाँच रिपोर्ट प्राप्त होते ही संदर्भित युवती को ज़िला चिकित्सालय अनूपपुर आइसोलेशन वार्ड शिफ़्ट कर दिया गया है। सिविल सर्जन डॉ एस॰सी॰राय ने जानकारी दी है कि युवती का स्वास्थ्य स्थिर है एवं किसी भी प्रकार का कोई लक्षण परिलक्षित नही है। इस प्रकार अनूपपुर में अब तक कुल पॉज़िटिव प्रकरण 21 एवं वर्तमान में ऐक्टिव पॉज़िटिव प्रकरण 18 हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त 642 रिपोर्ट में से यह 621 रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई हैं।   एसडीएम कोतमा अमन मिश्रा ने जानकारी दी है कि गोविन्दा कॉलोनी में संक्रमित पाए गए व्यक्ति के प्राथमिक सम्पर्क के सैम्पल जाँच के लिए भेजे गए थे। उन सभी सैम्पल की आज ICMR जबलपुर से रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिसमें सिर्फ़ एक ही पॉज़िटिव प्रकरण प्राप्त हुआ है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही युवती को ज़िला चिकित्सालय आइसोलेशन वार्ड शिफ़्ट कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि क्यूँकि यह कोरोना पॉज़िटिव प्रकरण गोविंदा कॉलोनी के वार्ड-12 में ही प्राप्त हुआ है अतः कोई भी नया कंटेनमेंट ज़ोन नही बना है। वर्तमान में ज़िले में 5 कंटेनमेंट ज़ोन हैं।  कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने सभी आमजनो से अपील की है कोरोना से बचाव हेतु दिए गए समस्त निर्देशों का पालन कर शासन एवं प्रशासन को सहयोग करें। होम क्वॉरंटीन किए हुए व्यक्ति समस्त निर्देशों का पालन करें, इसके साथ ही परिवार जनो से अपेक्षित है कि वे होम क्वॉरंटीन व्यक्तियों से असुरक्षित सम्पर्क न रखें।   मूलभूत आवश्यकताओं जैसे- भोजन, पानी आदि हेतु समस्त सुरक्षा उपायों का पालन करें। नहाने धोने एवं बाथरूम के उपयोग में भी सावधानी बरतें। होम क्वॉरंटीन व्यक्ति पृथक बाथरूम का उपयोग करें एवं स्वयं के द्वारा उपयोग की हुई वस्तुएँ परिवार जनो से साझा न करें। होम क्वॉरंटीन की अवधि पूर्ण होने तक इन सावधानियों का अपनाया जाना अनिवार्य एवं आवश्यक है। किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सम्बंधी समस्या होने पर तुरंत ज़िला प्रशासन को सूचित करें।


Comments