ग्राम पंचायत बनगवा के निवासी 15 दिनों से बिजली ना होने पर धरना प्रदर्शन किया।


उर्मिला शर्मा✒️


राजनगर- राजनगर हसदेव क्षेत्र के ग्राम पंचायत बनगवां के वार्ड क्रमाक 1 से लेकर वार्ड क्रमाक 5 तक में विगत 15 दिनों से बिजली की समस्या को लेकर ग्रामवासी एवं मजदूर वर्ग काफी परेशान है।राजनगर कालरी प्रबंधन द्वारा इस उमस भरी गर्मी में बिजली ना दिये जाने के कारण सभी वार्ड के ग्राम वासी मजदूर और सभी वर्गो के लोग परेशान है।जिससे वार्ड वासी राजनगर कालरी हसदेव क्षेत्र के कालरी प्रबंधन द्वारा उप क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय के मेन गेट पर बैठकर अपना विरोध प्रदर्शन कर कालरी प्रबंधन के विरुद्ध उसके मनमानी पर नारेबाजी की। सभी नागरिक एवं ग्रामवासी हसदेव क्षेत्र के मुखिया मुख्य महाप्रबंधक या उनके प्रतिनिधि राजनगर में स्वयं आकर मिले और जब तक बिजली बहाली का आदेश नही देंगे, तब तक समस्त 1से 5 तक के वार्डवासी,समाज सेवक,राजनीतिक दल के प्रतिनिधि, उनके सहयोग मे भी धरने पर बैठे रहेंगे। विदित हो कि पूर्व मे कालरी प्रबंधन राजनगर द्वारा वार्ड क्रमांक 1 से लेकर 5 तक के लिये 515 केवी का ट्रांसफार्मर से बिजली सप्लाई प्रदान किया जा रहा था। परंतु ट्रांसफार्मर में अत्यधिक दाब होने के कारण वह ट्रांसफार्मर जल गया। फिर कालरी प्रबंधन राजनगर द्वारा उस ट्रांसफार्मर के जगह 315 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया। जिसके द्वारा लोड ना उठा पाने के कारण हर वार्ड में प्रतिदिन 2 घंटे के अंतराल में बिजली सप्लाई की जाती रही। और किसी दिन पूरे दिन भर बिजली सप्लाई नहीं की जाती थी। इस बीच में माध्यमिक शिक्षा मंडल एव अन्य परीक्षाएं भी प्रारंभ हो गई है। जिससे बच्चों की परीक्षा को लेकर परिवार जन चिंतित है।कुछ वार्ड वासियों ने कालरी प्रबंधन से बातचीत की लेकिन कोई बीच का रास्ता ना निकलने के कारण समाधान ना हो सका। विगत 15 दिन बीत जाने के बाद भी सुचारू रूप से बिजली न मिलने से सभी वार्ड वासी राजनगर उप क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय के सामने मेन गेट पर धरने पर बैठ गए। उनके द्वारा मांग की गई कि हमारे इन वार्डों में तत्काल बिजली की सुविधा प्रदान की जाए और हसदेव क्षेत्र के मुखिया मुख्य महाप्रबंधक या उनके प्रतिनिधि यहाँ पर आये। तत्पश्चात कुछ देर बाद हसदेव क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक के प्रतिनिधि के रूप में राजनगर विद्युत विभाग के प्रभारी श्री बनर्जी साहब आए जिनके द्वारा समस्त वार्ड वासियों को आश्वासन दिया कि 24 घंटे के भीतर बिजली सप्लाई को पूर्व की तरह बहाल किया जाएगा। जिससे समस्त वार्ड वासियों ने अपने धरने प्रदर्शन को समाप्त किया। वही उस वार्ड वासियों ने यह भी कहा कि यदि कालरी प्रबंधन राजनगर अपने वादे पर खरा नहीं उतरता तो हमें पुनः फिर से 12 तारीख की शाम 5 बजे भूख हड़ताल में बैठेगे। इस धरना प्रदर्शन को लेकर राजनगर हसदेव क्षेत्र के कई समाज सेवको द्वारा, राजनीतिक जनप्रतिनिधियों, क्षेत्र की जनता द्वारा वार्ड वासियों के साथ के शामिल होकर उनकी मांगों को उचित बताया और कालरी प्रबंधन से मांग की शीघ्र ही इन मांगों को पूरा किया जाए।


Popular posts
कोतवाली में पदस्थ एएसआई आरएन तिवारी की पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत
Image
अनूपपुर जिले के राजनगर में राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य आयोजन: मेजर ध्यानचंद को समर्पित वॉलीबॉल मैच
Image
आखिर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन कब तक?
Image
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भगवा पार्टी कार्यालय में ध्वजा रोहण संपन्न
Image
रायसेन किले में स्थित 12वीं शताब्दी के शिव मंदिर का ताला खुलवाने की मांग, भगवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री जी के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image