रीजनल हॉस्पिटल कोतमा कालरी भालूमाडा़ ,एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र में पदस्थ डॉक्टर दीनबंधु ने आंख बंद कर एक्सपायरी डेट दवाई FORTWIN 1ML मरीज परिजनों को पहले बेची और स्टाफ नर्स शीला से लगवा दिया इंजेक्शन , मामले को रफा दफा करने में लगा हुआ एक पैथोलॉजी दलाल, परिजन ने लगाई न्याय की गुहार
कोतमा/एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत रीजनल हॉस्पिटल कोतमा कालरी भालूमाडा़ में मरीजों का इलाज भगवान भरोसे चल रहा है, मरीजों का उपचार करने के नाम पर उनके जीवन के साथ रीजनल हॉस्पिटल कोतमा कालरी में पदस्थ कुछ डॉक्टर खिलवाड़ कर रहे हैं। यहां पर पदस्थ कुछ डॉक्टरों और स्टॉप नर्सों की लापरवाही किसी से छिपी नहीं है डॉक्टर द्वारा चिकित्सालय में ड्यूटी के दौरान प्राइवेट व्यक्तियों का इलाज करने के नाम पर अवैध पैसे की समय-समय पर वसूली भी की जाती है एक डॉक्टर ने तो ड्यूटी में रहते हुए एक मरीज के हाथ में प्लास्टर बांधने के नाम पर 1500/- रुपए मांगे गए जब तक डॉक्टर को मरीज ने पैसे नहीं दिए हाथ में प्लास्टर नहीं बांधे ,क्षेत्रीय चिकित्सालय एसईसीएल कोतमा कालरी भालूमाडा़ में पदस्थ कुछ डॉक्टर अपने अपने निजी निवास पर मरीजों का इलाज करने में व्यस्त रहते हैं रीजनल हॉस्पिटल में ड्यूटी के दौरान पदस्थ डॉक्टरों द्वारा अक्सर मरीजों को मेडिकल स्टोर से दवाई खरीदने की पर्ची लिखी जाती है जिससे ज्यादा से ज्यादा मेडिकल स्टोर से कमीशन उनका फिक्स हो सके कुछ डॉक्टरों को मरीजों व उनके परिजनों के जीवन की चिंता नहीं है बल्कि अधिक से अधिक कमाई करने की होड़ मची हुई है हमारे देश में हमेशा डॉक्टरों को भगवान के रूप में पूजा जाता है लेकिन कुछ डॉक्टर ही अपने फर्ज व पद की गरिमा को कलंकित कर रहे हैं ।
एसडीओपी कोतमा से पीड़ित महिला ने न्याय की लगाई गुहार-
पीड़िता महिला जानकी यादव पति स्व. शुध्दू यादव उम्र 60 वर्ष निवासी गोविंदा गांव वार्ड 11 निवासी ने अनुविभागीय अधिकारी पुलिस,कोतमा को दिनांक 24 जून 2020 को लिखित शिकायत करते हुए गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे पति शुध्दू यादव पिता राम नरेश यादव जो एसईसीएल कंपनी से 5 से 6 वर्ष पहले सेवानिवृत्त हुए थे,दिनांक 11/05/2020 को पीड़िता महिला के पति शुध्दू यादव की अचानक सीने में अत्यधिक दर्द उठा तबीयत बिगड़ती देख कर एसईसीएल रीजनल हॉस्पिटल कोतमा कालरी भालूमाडा़ अपने पति शुध्दू यादव को उपचार के लिए लाया गया, जहां डॉक्टर दीनबंधु व्दारा मरीज शुध्दू का चेकअप कर हॉस्पिटल में भर्ती कर लिया गया,डॉक्टर दीनबंधु ने मेडिकल स्टोर से दवाइयां खरीदने की पर्ची लिखी गई मेरे पुत्र दुर्गा यादव व भतीजे मेडिकल स्टोर से दवाई खरीदने गए,जहां पर्ची में लिखी एक दवाई FORTWIN 1ml को छोड़कर सभी दवाइयां मिल गई जिसकी जानकारी डॉक्टर दीनबंधु को फोन पर दी गई की ।
6.58 पैसे एक्सपायरी डेट की दवाई डॉ दीनबंधु ने मरीज के परिजन बेची 500 रुपए में-
पीड़िता महिला जानकी यादव ने लिखित शिकायत में गंभीर आरोप लगाते हुए कहा मेरे पुत्र दुर्गा यादव एवं भतीजे को फोन में डॉक्टर दीनबंधु ने कहा कि मेरे घर में FORTWIN 1ML दवाई पड़ी हुई है आ कर ले जाओ तब मेरा पुत्र दुर्गा यादव,भतीजा खेमराज यादव डॉक्टर दीनबंधु के घर गए और डॉक्टर दीनबंधु द्वारा FORTWIN 1ml दवा 500 रूपए लेकर दी गई,डॉक्टर दीनबंधु ने FORTWIN 1ml का इंजेक्शन पीड़िता महिला के पति शुध्दू को अपने स्टाफ नर्स शीला से लगवाया गया इंजेक्शन लगने के कुछ समय उपरांत ही मेरे पति तड़पने लगे,उन्हें बेचैनी सी होने लगी और कुछ पल बाद ही उनकी मृत्यु हो गई और डॉ दीनबंधु द्वारा बताया गया कि हार्ट अटैक आने से उनकी मृत्यु हो गई है।
एक्सपायरी डेट दवाई बेचकर डॉक्टर ने मरीज को उतारा मौत के घाट-परिजन
पीड़िता महिला पति के दाह संस्कार के बाद मेरा पुत्र दुर्गा यादव,भतीजा खेमराज यादव मै बाहर से लिखी गई दवाई पर्ची का मिलान कर ही रहे थे कि डॉक्टर दीनबंधु द्वारा अपने घर से दी गई दवाई FORTWIN 1ml का इंजेक्शन की फोटो देते समय ही खींच ली गई थी सभी दवाइयों का मिलान के समय अचानक डॉक्टर दीनबंधु द्वारा घर से दी गई दवा FORTWIN 1ML पर जैसे ही दवा के बनने एवं एक्सपायरी डेट पर नजर पड़ती है तो मृतक के परिजनों के होश उड़ जाते हैं डॉ दीनबंधु द्वारा घर से दी गई दवा FORTWIN 1ML का बनने की तिथि 01/2018 एवं एक्सपायरी डेट 06/2019 दिखी और 6 रुपए 58 पैसे की दवाई 500 रुपए में रात के अंधेरे में एक्सपायरी डेट की दवाई डॉक्टर दीनबंधु द्वारा अपने घर से देकर मेरे पति को इंजेक्शन अपने स्टाफ नर्स शीला से लगवा दिया गया पीड़िता महिला ने कहा मुझे पूर्ण विश्वास और भरोसा है कि डॉक्टर दीनबंधु एवं स्टाफ नर्स शीला की लापरवाही के कारण एक्सपायरी डेट की दवाई लगा दी गई जिसके कारण मेरे पति की मौत हो गई, ऐसे लापरवाह डॉक्टर व स्टाफ नर्स के विरुद्ध जांच कर मामला दर्ज कर न्याय की लगाई गुहार।
इनका कहना है-
मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप निराधार व गलत आप मुझे ऑफिस में आकर मिले।
डॉक्टर दीनबंधु
रीजनल हॉस्पिटल,कोतमा कालरी भालूमाडा़