राजभवन में 8 पाॅजिटिव सहित भोपाल में 32 केस मिले..
रघु मालवीय.......✒️
भोपाल। प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण वाले इलाकों को कंटेनमेंट एरिया घोषित करने के लिए तय की गई गाइडलाइन में बदलाव करते हुए यह फैसला लिया है कि अब जिस घर में कोरोना पाॅजिटिव केस मिलेगा,उस घर के एक घर दाएं और एक घर बाएं वाले मकान को मिलाकर कुल 3 घरों को ही कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया जाएगा। इसके साथ ही किसी एरिया को 21 दिन कंटेनमेंट रखने की बजाय अब सिर्फ 5 दिन के लिए ही कंटेनमेंट एरिया घोषित किया जाएगा।
राजधानी भोपाल में आज कोरोना संक्रमण के 32 नए केस सामने आए हैं उनमें राजभवन में आज फिर 8 लोग और संक्रमित मिले है,यहां अब तक 24 लोग संक्रमित हो चुके है। इसके अलावा बैरागढ़ में 3,खानूगांव में भी 2 लोग संक्रमित मिले है। इसके साथ ही शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से भी संक्रमित मरीज मिलें है। वहीं कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी की तीसरी भी पाॅजिटिव आई है। आज 51 लोग कोरोना को मात देकर घर रवाना हो गये। इनमें चिरायु अस्पताल से 35 तथा हमीदिया अस्पताल के 16 लोग स्वस्थ हो चुके है।