भोपाल में आज फिर मिले कोरोना के 60 मरीज... कोटरा में 10,सिन्धी कालोनी और टीटी नगर में 6-6 मामले...

 


रघु मालवीय:-


भोपाल। भोपाल में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आज फिर कोरोना संक्रमण के 60 नए मामले सामने आए हैं। इसमें कोटरा सुल्ताना बाद में 10,सिन्धी कालोनी और टीटी नगर क्षेत्र में 6-6 नए पाॅजिटिव केस मिले है। इसके अलावा राजभवन का एक और कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया है,अब यहां पर कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। सोमवार को सी-21 माॅल में संचालित 108 एंबुलेंस सेवा काॅल सेन्टर 6 कर्मचारियो की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इन सभी मरीजों को इलाज के लिए भर्ती किया गया है। इसके साथ ही दूसरे जिलों के 7 नए मरीजों को भी भोपाल के अस्पतालों में भर्ती किया गया है। भोपाल में अब संक्रमितो की संख्या 1832 हो गई है। वहीं कंटेनमेंट एरिया में फिर से मरीजों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद शहर में कंटेनमेंट एरिया बढ़ा दिए गए है। अब यह संख्या 133 से बढ़कर 158 हो गई है। राजधानी भोपाल में आज से विशेष एहतियात के साथ होटल,शापिंग माॅल खोल दिये गये है। लेकिन धार्मिक स्थल अभी 8 दिन और नहीं खुलेंगे।  


 


Comments