बदरा स्थित राज पेट्रोलियम की जमीन को कमिश्नर ने किया शासकीय


अनूपपुर /प्रशासन को गुमराह कर गलत तरीके से जमीन का आवंटन लेकर खोला गया पेट्रोल पंप की भूमि को कमिश्नर ने किया शासकीय भूमि करने का आदेश प्राप्त जानकारी के अनुसार बदरा स्थित खसरा नंबर 2417 / 6 भूमि स्वामी चंद्रमा सिंह मध्यप्रदेश शासन की भूमि को गलत तरीके से आवंटन लेकर उसमें पेट्रोल पंप स्थापित किया जिसमें जांच के तहत कमिश्नर शहडोल ने आवंटन गलत तरीके से होना पाया 22/5/2020 को कमिश्नर द्वारा आदेश जारी किया गया तहसीलदार अनूपपुर को कि उक्त भूमि को मध्यप्रदेश शासन अंकित कर शासकीय किया जाए जिसे दिनांक 9/6/2020 को हल्का पटवारी द्वारा तहसीलदार के आदेशानुसार शासकीय भूमि दर्ज किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्रमा सिंह कई एकड़ जमीन फर्जी तरीके से शासकीय भूमि को आवंटन लेकर अपना पट्टा बनाया हुआ है अब देखना यह है कि भारत पैट्रोलियम और कलेक्टर अनूपपुर द्वारा पेट्रोल पंप को कितनी जल्दी सीज किया जाता है आवेदक की तरफ से पूरे प्रकरण की पैरवी सीनियर एडवोकेट इंद्रजीत मिश्रा शहडोल ने की


Comments