बाजारों में भीड़ से खतरा बढ़ा,भोपाल में आज फिर 48 केस मिले

रघु मालवीय :-


मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों को दिये सख्ती से नियमों का पालन कराने के निर्देश...


भोपाल। लाॅकडाउन फेज 5 में बाजारों और सड़को की जो तस्वीर सामने आ रही है वह हैरान करने और डराने वाली है। बाजारों में भीड़ भाड़ बढ़ने के साथ सुरक्षा की जमकर अनदेखी की जा रही है। लोगों में न अपनी जान की चिंता है,न दूसरों की। शहर की दुकानों पर खरीदारी करने वाले लोग खुलेआम सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियां उड़ा रहे हैं,जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा बढ़ गया है। इसी लापरवाही का नतीजा है कि आज फिर भोपाल में कोरोना के 48 नए मामले फिर सामने आए हैं। अब भोपाल में संक्रमितो की संख्या बढ़कर 1600 के करीब पहुंच गई है। आज बुधवार को जो 48 केस सामने आए हैं उनमें सबसे ज्यादा 15 संक्रमित नादरा बस स्टैंड के पास हनुमानग॔ज क्षेत्र के है। इसके अलावा टीटी नगर में 6,गोविन्दपुरा में 8 संक्रमित पाए गये है। इसके साथ ही ऐशबाग और मंगलवारा क्षेत्र में भी संक्रमित मरीज मिलें है। इन नए मामलों में 6-7 बच्चे भी शामिल है। आज जहांगीराबाद क्षेत्र से राहतभरी खबर है,यहां दोपहर तक किसी मरीज के मिलने की खबर नहीं मिली। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 8484 हो गई है,वहीं मरने वालों का आंकड़ा 364 पहुंच चुका है। बीते 24 घंटे के दौरान मध्यप्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 137 नए मरीज मिले है वहीं 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। जबकि अबतक कोरोना संक्रमण से 5221 मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके है। प्रदेश में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चिंता जताई है,इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बाजार में दुकानें खुलने पर सावधानी रखने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने आज प्रदेश के सभी कलेक्टर कार्यालयों को लाॅकडाउन का गंभीरता से पालन कराने के साथ ही बाजारों में भीड़ रोकने के निर्देश दिए हैं। सार्वजनिक स्थान पर फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिग का पूर्ण पालन होना चाहिए। भोपाल जिला प्रशासन ने आज से शहर के बाजारों में दुकानें खुली रखने के समय में डेढ़ घंटे और बढ़ा दिए है। पहले इन्हें 7 बजे बन्द करने का आदेश था,अब रात 8.30 बजे तक दुकानें खोल सकेंगे. 


 


 


Comments